AbhyasPoint Rajasthan Exam
AbhyasPoint Rajasthan Exam
January 24, 2025 at 07:21 AM
✨ *राजस्थान करंट अफेयर्स 24 January* 📚राजस्थान में अब संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का नाम बदलकर क्या किया गया है? *रामजल सेतु लिंक परियोजना* 📚जैसलमेर के हर्षवर्धन कविया ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है? *रजत पदक* 📚राजस्थान में किस जिले की कलेक्टर टीना डाबी को महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा? *बाड़मेर* 📚राजस्थान में किस जिले में 24 से 28 जनवरी तक पांच दिवसीय सांभर महोत्सवे-2025 आयोजित किया जाएगा? *जयपुर* 📚राजस्थान में 6 करोड़ लोगों की आभा आईडी बनाई गई है, राजस्थान देश में कौनसे स्थान पर है? *दूसरे* 📚उदयपुर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप किसने जीती है? *मुंबई* 📚राजस्थान से किसे शक्ति वंदनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? *सिद्धि* *सोमानी जौहरी* 📚हाल ही में राजस्थान में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का पुरस्कार किसको मिला है? *किशोरपुरा थाना* 📚गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि प्रबाबो सुबियांतो किस देश के राष्ट्रपति है? *इंडोनेशिया* 📚शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? *भारत*

Comments