Veducation : Project Golden Bird
Veducation : Project Golden Bird
January 23, 2025 at 05:33 AM
*🍁 प्रश्न 011 का उत्तर,* *प्रश्न:* गणेशजी का वाहन मूषक पिछले जन्म में कौन था? *उत्तर:* क्रौंच नामक गन्धर्व *तात्पर्य* मूषक राज अपने पूर्ण जन्म में एक गंधर्व थे जो की स्वर्ग में एक गायक दें और इनका नाम क्रोंचा था। इन्होंने एक बार ऋषि वामदेव को परेशान किया था। इसके बाद वे ऋषियों के आश्रम गए और वहां उन सभी को तंग करने लगे। ऋषियों ने भगवान गणेश का आवाहन किया, भगवान गणेश ने प्रकट होकर उस राक्षस पर पकड़ बनाई और उनको अपने वाहन बनाया। नारायण 🙏🏻 _______________________________________ 📚 अधिक जानकारी के लिए वैदिक लाइब्रेरी App से 1008+ शास्त्र Free में पढ़ें : https://shorturl.at/GikzS
🙏 ❤️ 👍 😮 👏 🔗 😐 😡 🦚 65

Comments