
PADAM KOTHARI NEWS
February 9, 2025 at 09:08 AM
#padam KOTHARI
किशनगढ़
गांव अमरपुरा में शहीद हनुमान राम जाट का मूर्ति अनावरण समारोह
राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के प्रतिनिधि पुत्र सुभाष चौधरी,विधायक विकास चौधरी,पूर्व विधायक नसीम अख्तर पूर्व MLA नाथूराम सिनोदिया सहित जनप्रतिनिधि मंच पर
शहीद हनुमान राम जाट के परिवार के सदस्यों का शॉल और माला पहनाकर किया गया सम्मान
अमर शहीद हनुमान राम जाट की शहादत को किया गया नमन
मूर्ति अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
पवारों की ढाणी अमरपुरा रूपनगढ़ में आयोजित हुआ समारोह
पुलिस प्रशासन सहित भारतीय सेना के अधिकारी रहे समारोह मौजूद
🙏
❤️
👍
🫡
12