हरियाणा हलचल
हरियाणा हलचल
February 15, 2025 at 05:45 PM
💥 *बड़ी खबर*💥 *नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ से मची अफरा-तफरी, घुटन से कई लोगों के बेहोश होने की खबर।* रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हादसा होने की खबर, बहुत ज्यादा भीड़ होने के चलते सफोकेशन के चलते कई लोगो के बेहोश होने की खबर, हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट भगदड़ से इनकार कर रही है, लेकिन कई लोगो के बेहोश होने की बात कही है। भारी भीड़ के चलते सफोकेशन से कई लोग बेहोश, प्लेटफॉर्म 15 पर भी ट्रेन से बेहोशी की हालत में निकाली गई महिलाये, ठेले पर लादकर ले जाया गया.

Comments