शिक्षक समाचार बिहार
शिक्षक समाचार बिहार
February 14, 2025 at 02:44 PM
💠 *सुरक्षित शनिवार:-* मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी माह के *तीसरे शनिवार* का विषय है *बिजली से घात,जल जमाव से परेशानियां तथा बोरिंग के गड्ढे से होने वाली घटनाएं के बारे में जानकारी* से संबंधित जागरूकता तथा सतर्कता के लिए बच्चों को जानकारी देना है । *`शिक्षक समाचार बिहार`* दिनांक- 15-02-2025 को सभी फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों से आग्रह है कि इस विषय में किस प्रकार की सावधानी एवं सतर्कता तथा जागरूकता की आवश्यकता है, इसकी जानकारी जरूर दें साथ ही e-shiksha kosh पर डाटा अपलोड करें । धन्यवाद 🙏 बृजेश चन्द्र जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सभार:- राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, बिहार💠
😢 1

Comments