शिक्षक समाचार बिहार
शिक्षक समाचार बिहार
February 14, 2025 at 04:10 PM
💠 *सुरक्षित शनिवार* *मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम* के अंतर्गत फरवरी माह के तीसरे शनिवार का विषय है :- *विद्युतघात* अर्थात् *करंट लगना* और *जल जमाव से होने वाली परेशानियां तथा बोरिंग के गड्ढे में होने वाली दुर्घटनाएं* । *`शिक्षक समाचार बिहार`* इस संदर्भ में यह आवश्यक है कि :- * बिजली के प्रतीक चिन्ह के बारे में जानकारी दें । * टूटी गिरी हुई तारों के नजदीक ना जाऐं। * बरसात के दोनों में भीगी हुई पोल या खंभे से दूर रहें । * करंट लगे व्यक्ति को नहीं छूना चाहिए। * बिजली से लगी आग को पानी से ना बुझाऐ। आदि अन्य आवश्यक जानकारियां बच्चों को जरूर दें। *`शिक्षक समाचार बिहार`* सभी फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों से आग्रह है कि इस संदर्भ में जानकारी देना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित युटुबूब लिंक पर सुरक्षित शनिवार के एपिसोड को जरूर देखें। *`शिक्षक समाचार बिहार`* साथ ही ई-शिक्षाकोष के दिए गए लिंक पर डाटा जरुर अपलोड करें । धन्यवाद । 🙏💠
😢 1

Comments