
शिक्षक समाज हरियाणा
February 15, 2025 at 01:15 AM
Question: हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?
Which country has approved the construction of the first 'space center' in the deep waters of the South China Sea?
(a) ताइवान (Taiwan)
(b) चीन (China)
(c) इंडोनेशिया (Indonesia)
(d) मलेशिया (Malaysia)
*Answer: b*
Question: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?
The Reserve Bank of India has lifted business-related restrictions on which bank recently?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited)
(b) यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited)
(c) फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited)
(d) एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)
*Answer: a*
Question: हाल ही में कहां 14वें एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का आयोजन किया गया है?
Where has the 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum been organized recently?
(a) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(b) चेन्नई (Chennai)
(c) गुजरात (Gujarat)
(d) नई दिल्ली (New Delhi)
*Answer: d*
Question: हाल ही में ATDC और SECL ने किस-किस राज्यों के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
ATDC and SECL have signed an MoU to empower 400 unemployed youth from which states?
(a) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh)
(b) छत्तीसगढ़ और असम (Chhattisgarh and Assam)
(c) पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana)
(d) हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan)
*Answer: a*
Question: हाल ही में कहां राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?
Where has the 5th meeting of the National Traders Welfare Board been organized recently?
(a) राजस्थान (Rajasthan)
(b) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(c) नई दिल्ली (New Delhi)
(d) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
*Answer: c*
Question: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तारीख को "पहला गल्फ ऑफ अमेरिका डे" घोषित किया है?
Which date has been declared as the “First Gulf of America Day” by US President Donald Trump?
(a) 09 फरवरी (09 February)
(b) 10 फरवरी (10 February)
(c) 11 फरवरी (11 February)
(d) 12 फरवरी (12 February)
*Answer: a*
👍
🙏
❤️
6