SUNCITY LATEST UPDATEDS
SUNCITY LATEST UPDATEDS
February 11, 2025 at 01:48 AM
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *11- फरवरी - मंगलवार* 👇🏻 *==============================* *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ-पेरिस पहुंचे PM मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत,दावा- पंजाब AAP के 30 MLA कांग्रेस में जा सकते हैं; ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ा, सोना पहली बार ₹85 हजार पार* *1* PM मोदी सातवीं बार फ्रांस पहुंचे, आज AI समिट में शामिल होंगे, मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे; फिर ट्रम्प से मिलने अमेरिका जाएंगे *2* लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 15 जनवरी 2025 तक देश में 54.5 करोड़ जनधन खाते खोले गए। इसमें से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। सरकार ने 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी। इसके पीछे उद्देश्य बैंक से वंचित हर परिवार को बैंकिंग सुविधाएं देना था। *3* आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले राहुल, समस्याओं के समाधान पर दिया जोर; कहा- नजरअंदाज न करे सरकार *4* ‘राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए…’ दिल्ली में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर तीखा तंज *5* पंजाब कांग्रेस का दावा- 30 AAP विधायक हमारे संपर्क में, केजरीवाल ने सभी विधायक दिल्ली बुलाए, CM मान ने कैबिनेट मीटिंग टाली *6* पहल: दवा बिक्री में मनमानी के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त, सभी राज्यों में लागू होगा एक जैसा कानून *7* पिछले दिनों हरियाणा के मंत्री अनिल विज की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को दिए सार्वजनिक बयानों को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है *8* क्या दिल्ली को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री, BJP किसे देगी मौका? राजधानी की सियासत में हलचल तेज *9* गोपीनाथ के चाहने वाले साथ आ जाएं तो अलग पार्टी... फडणवीस की मंत्री पंकजा मुंडे के बगावती तेवर, नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र राज्य की पर्यावरण मंत्री और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा,अगर उनके पिता गोपीनाथ मुंडे के समर्थक एकजुट हो जाएं,तो वे एक नई पार्टी बना सकते हैं,इस टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है *10* महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम से 7वी मौत, 37 साल के युवक की जान गई; 167 कंफर्म केस, इनमें 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर *💁प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट सबसे पहले Join SUNCITY LATEST UPDATES whatsapp channel 👇* https://whatsapp.com/channel/0029Va93sjvEQIajHGO6Gz1r *11* सेहतनामा- सोशल मीडिया से घट रही बच्चों की याददाश्त, बढ़ रही बीमारियां, सिगरेट–शराब की तरह खतरे की चेतावनी, बता रहे हैं डॉक्टर *12* संगम के सफर में महाजाम... हाईवे पर वाहनों की कतारें, भारी भीड़ से कराह उठीं तीर्थनगरियां *13* बिजनेसमैन नाना को नाती ने 70 बार चाकू मारा, हैदराबाद में 500 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या, अमेरिका से पढ़कर लौटा था *14* राजस्थान में चढ़ने लगा पारा; धूप खिलने से बढ़ी गर्मी, अगले वीक से तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना *=============================*

Comments