Rozgar With Rajender Sirshwal
Rozgar With Rajender Sirshwal
February 6, 2025 at 06:09 AM
*राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी होगी* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूनम के डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म से बेहद प्रभावित रही हैं। इसलिए राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी की व्यवस्था तय की। पहली बार दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शादी का आयोजन होगा। CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मंगेतर अविनाश कुमार से राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को शादी करेंगी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम यहां PSO के पद पर तैनात हैं। अवनीश भी जम्मू-कश्मीर में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट हैं।
❤️ 👍 10

Comments