RAJESH KUMAR SHARMA
RAJESH KUMAR SHARMA
February 13, 2025 at 04:45 PM
*✅BSEH : हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 5 से शुरू : 10 से ज्यादा पेपरों की तारीखें बदली, 26 मार्च को विदेशी स्टूडेंट की परीक्षा* *हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कई विषयों की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।* `परीक्षाओं में कुछ इस प्रकार किया बदलाव` नए कार्यक्रम के अनुसार हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव और विदेशी स्टूडेंट के लिए स्पेशल इंग्लिश की परीक्षा अब 26 मार्च को होगी, जो पहले 1 मार्च को निर्धारित थी। संस्कृत, उर्दू और बायो-टेक्नोलॉजी की परीक्षा 19 मार्च को होगी, जो पहले 26 मार्च को होनी थी। कंप्यूटर साइंस और आईटी की परीक्षा 13 मार्च को और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की जाएगी। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे रिटेल, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, बैंकिंग और अन्य एनएसक्यूएफ विषयों की परीक्षा 27 मार्च को होगी। कृषि और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। `अन्य परीक्षाएं पूर्व तिथियां निर्धारित` डीएलएड प्रथम वर्ष (री-अपीयर) के विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन, सोसाइटी, करिकुलम एंड लर्नर विषय की परीक्षा अब 25 मार्च को होगी, जो पहले 1 मार्च को निर्धारित थी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अन्य सभी परीक्षाओं की तिथियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगी। https://whatsapp.com/channel/0029VaB0xH7BfxoBhx5rqX2R

Comments