AgriGoI

AgriGoI

20.5K subscribers

Verified Channel
AgriGoI
AgriGoI
January 22, 2025 at 02:20 PM
कच्चे जूट की MSP में बढ़ोतरी से जूट किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित! केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन वर्ष 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर ₹5,650 प्रति क्विंटल कर दिया है। यह मूल्य विपणन वर्ष 2024-25 की तुलना में ₹315 प्रति क्विंटल अधिक है, जिसका सीधा लाभ जूट उत्पादकों को मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा जूट का MSP वर्ष 2014-15 में ₹2,400 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2025-26 में ₹5,650 प्रति क्विंटल कर दिया गया, जो 2.35 गुना वृद्धि दर्शाता है। यह कदम जूट की खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। #agrigoi #jute #msp #farmers #cabinetdecisions
👍 ❤️ 🚲 6

Comments