Sanatan Kahaniya (Daily Story, कहानी, Kahani )
Sanatan Kahaniya (Daily Story, कहानी, Kahani )
January 18, 2025 at 02:16 AM
. जब भी मन उदास हो, अशांत हो जब भी आपको कुछ भी अच्छा न लगे या मन में अजीब से विचार आने लगे तो आप उस वक़्त बस सिर्फ शांत रहें। किसी से कुछ भी न बोले। https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z एक कोने में चुपचाप बैठकर अपने गुरु को याद करें गुरु का सिमरन करें मन में ध्यान धरें। कुछ ही देर में आपको कुछ अलग feel होगा। मन को शांति मिलने लगेगी। उदासी दूर होती रहेगी क्योंकि गुरु आपको आपके भीतर एक Energy प्रदान करता है। जो आपके भीतर छुपी Negetive Feelings को Wash कर देता है। आपके मन से निकाल देता है और फिर आप महसूस करते हो शांत मन चित और भीतर एक Poweful Energy लेकिन अगर आप रोज नियम से नित नेम गुरु का नाम सिमरन करते हो तो आप हमेशा ही खुश रहते हो भीतर एक Energy Feel करते रहते हो क्योंकि अंदर बैठा आपका गुरु आपका सतगुरु आपसे जुड़ा हुआ है वो हमेशा आपके भीतर एक Powerful साकारत्मक Energy प्रदान करता रहता है यही है गुरु की शक्ति गुरु का नाम, हो सके तो हमेशा नाम सिमरन करते रहें ताकि आपको साकारत्मक Energy मिलती रहे। 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ ऐसी ही और अच्छी पोस्ट के लिए Kutumb ऐप और वॉट्सएप चैनल पर God's Love (प्रभु प्रेम) सनातन ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें और ग्रुप ज्वाइन करें "GOD's LOVE" Kutumb Link👇🏻 https://rb.gy/m8ys0u WhatsApp Channel Link👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z Telegram Join Link👇🏻 https://t.me/Godsgreats ० GOD is LOVE ग्रुप धार्मिक, भावनात्मक व प्रेरणादायक पोस्टों से संबंधित है। आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊
🙏 ❤️ 👍 😢 😂 48

Comments