
Sanatan Kahaniya (Daily Story, कहानी, Kahani )
January 24, 2025 at 08:28 AM
. अपनी सम्पत्ति
एक सेठ थे। उनके पास लाखों रुपए की संपत्ति थी। बड़े हवेली थी, देश-विदेश में फैला कारोबार था, तिजोरियां में बंद पैसा था।
https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z
एक दिन एक महानुभाव उनसे मिलने आए।
बातचीत में उन्होंने कहा- "सेठजी, अब तो महंगाई बेहिसाब बढ़ गई है। चीजों के दाम दुगने हो गए हैं। आपकी संपत्ति भी बढ़कर अब करोड़ों रुपए की हो गई होगी ?"
सेठ ने गंभीरता से उनकी ओर देखा, फिर बोले- "मेरी संपत्ति करोड़ों रुपए की ?"
उन महानुभाव ने मुस्कराकर कहा- "सेठजी, आप घबराइए नहीं, मैं राजस्व विभाग का आदमी नहीं हूं| मैंने तो सहजभाव से कह दिया था कि चीजों के दाम बढ़े हैं तो आपकी जमीन-जायदाद के दाम भी बढ़ गए होंगे"।
सेठ बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के आदमी थे| विरक्त भाव से उन्होंने कहा- "मेरी संपत्ति है कहां! जिसे तुम मेरी संपत्ति कहते हो, वह मेरी कहां है? जिसे मैंने दूसरों की भलाई के लिए खर्च किया, वही संपत्ति मेरी थी। अब जो बची है, उसका मैं स्वामी नहीं, न्यासी हूं। वह संपत्ति समाज की है| उसमें से मैं जितना खर्च करूंगा, सबकी भलाई के लिए उतनी मेरी हो जाएगी।
महानुभाव आगे कुछ नहीं कह सके। सेठ ने जो कहा था, वह उनकी अंतरात्मा की आवाज थी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ऐसी ही और अच्छी पोस्ट के लिए Kutumb ऐप और वॉट्सएप चैनल पर God's Love (प्रभु प्रेम) सनातन ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें और ग्रुप ज्वाइन करें
"GOD's LOVE"
Kutumb Link👇🏻
https://rb.gy/m8ys0u
WhatsApp Channel Link👇🏻
https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z
Telegram Join Link👇🏻
https://t.me/Godsgreats
० GOD is LOVE ग्रुप धार्मिक, भावनात्मक व प्रेरणादायक पोस्टों से संबंधित है।
आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊
🙏
👍
❤️
😂
😢
😮
30