Sanatan Kahaniya (Daily Story, कहानी, Kahani )
January 30, 2025 at 12:49 AM
. *कर्म का नियम*
भगवान ने नारद जी से कहा, आप तो भ्रमण करते रहते हैं, मुझे कोई ऐसी घटना बताओ जिससे आप भ्रमित हो गए हों…
https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z
नारद जी बोले, प्रभु, मैं अभी जंगल से आ रहा हूँ, वहाँ एक गाय दलदल में फँसी हुई थी। उसे बचाने वाला कोई नहीं था।
तभी एक चोर वहाँ से गुजरा, वह गाय को फँसा हुआ देखकर भी नहीं रुका, उलटे उस पर पैर रखकर दलदल पार कर गया। आगे जाकर उसे सोने के सिक्कों से भरा एक थैला मिला। कुछ देर बाद वहाँ से एक बूढ़ा साधु गुजरा। उसने उस गाय को बचाने की पूरी कोशिश की। उसने अपने शरीर की पूरी ताकत लगाकर उस गाय को बचा लिया लेकिन मैंने देखा कि गाय को दलदल से निकालने के बाद वह साधु आगे जाकर एक गड्ढे में गिर गया और चोटिल हो गया। भगवान बताइए यह कैसा न्याय है।
भगवान मुस्कुराए, फिर बोले, नारद यह सही है। जो चोर गाय पर पैर रखकर भागा था, उसके भाग्य में खजाना था लेकिन अपने पाप के कारण उसे कुछ सिक्के ही मिले।
उस साधु को गड्ढे में गिरना पड़ा क्योंकि उसके भाग्य में मृत्यु लिखी थी लेकिन गाय द्वारा उसे बचा लेने के कारण उसके पुण्य बढ़ गए और उसकी मृत्यु एक छोटी सी चोट में बदल गई। व्यक्ति का भाग्य उसके कर्मों से तय होता है। अब नारद जी संतुष्ट हो गए।
व्यक्ति को सदैव अच्छे कर्मों में लगे रहना चाहिए।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ऐसी ही और पोस्ट के लिए Kutumb ऐप और वॉट्सएप चैनल पर God's Love (प्रभु प्रेम) सनातन ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें और ग्रुप ज्वाइन करें
"GOD's LOVE"
Kutumb Link👇🏻
https://rb.gy/m8ys0u
WhatsApp Channel Link👇🏻
https://whatsapp.com/channel/0029VaiuKol0lwgtdCVs4I3Z
Telegram Join Link👇🏻
https://t.me/Sanatan100
० GOD is LOVE ग्रुप धार्मिक, भावनात्मक व प्रेरणादायक पोस्टों से संबंधित है।
आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊
🙏
❤️
👍
😮
34