कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
February 1, 2025 at 06:51 AM
*बजट 2025*
*PM धन-धान्य योजना*
*लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है उन्होंने कहा 'सरकार PM धन-धान्य योजना लाएगी, जो कम उपज वाले 100 जिलों में काम करेगी। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा इसके साथ ही बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता बढ़ाएंगे'*
*किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख*
❤️
👍
🙏
🥳
13