Vanchit Bahujan Aaghadi Official
Vanchit Bahujan Aaghadi Official
February 11, 2025 at 02:45 PM
इंडिया गठबंधन, अब कांग्रेस को छोड़ के चलेगा ! इंडिया गठबंधन का उपयोग अपने पार्टी रिवाइवल के लिए करने के बाद, कांग्रेस अब इंडिया गठबंधन के किसी भी दल को साथ लेने के लिए तैयार नहीं है । और इसी वजह से इंडिया गठबंधन के कई दलों में कांग्रेस के इस रवैए को लेकर बहुत बड़ा गुस्सा है । कहा जाता है कि, कांग्रेस इंडिया गठबंधन से हटके चलेगा और इंडिया गठबंधन कांग्रेस को छोड़कर अलग से चलेगी ! कांग्रेस और बीजेपी इन दोनों पार्टियों की नीति रही है कि किसी भी डाल को बड़ा नहीं होने देना । कांग्रेस को केंद्र सरकार में अगर बीजेपी आती है तो चलता है लेकिन, कोई और पार्टी आने नहीं चाहिए ऐसा प्रयास कांग्रेस का रहता है । वही भूमिका बीजेपी खुद दोहराती है अगर केंद्र सरकार में कांग्रेस आता है तो बीजेपी को चलता है लेकिन, कोई तीसरी पार्टी आए ए बीजेपी को नहीं चलता । और इसी भूमिका की वजह से इन दोनों पार्टियों ने कई छोटे दलों को खत्म किया है, उनकी ताकत कम कर दी है । इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस के खिलाफ एक वातावरण बिगड़ जा रहा है । इंडिया गठबंधन आने वाले समय में कांग्रेस को छोड़कर चलेगा ऐसी चर्चाएं है। *Watch Full Video Here : 👇* https://www.facebook.com/share/v/1821DxMKV6/
👍 ❤️ 💙 😡 🙏 32

Comments