Aapni Pathshala
January 22, 2025 at 03:09 PM
*पिता भी नहीं थे और मां भी बेहद बीमार ऐसी दयनीय हालात के परिवार की इन दोनों बेटियों के यहां फतेहपुर में आपके साथ सें 1,11,000 नगद के साथ साथ इन दोनों बेटियों को अलग अलग उपहार स्वरूप डबल बैड,फ्रीज, आलमारी, वासिंग मसीन, सिलाई मसीन,कूलर, संदूक,सोने की कांटा, बाली अंगुठी व समस्त बारात और घर के लिए सम्पूर्ण राशन, मिठाई आदि तमाम जरूरतें भेंट हुई।*
बहल हरियाणा सें बड़े भाई *बजरंग जी खन्ना (इटली ) ने अधिकांश सामान 1,73,000 का उपलब्ध करवाया ।* जयपुर सें मुकेश पंचौली भी अपने आशीर्वाद के साथ पहुंचे,छोटी खाटू सें कैलाश जी जांगिड़ अपनें साथियों के साथ कूलर पलंग राशन सहित सामान के साथ पहुंचे। ठेकेदार मुकेश प्रजापत सात्यूं , रामदेव ग्रुप के रामनिवास जी पटीर और महेंद्र जी मारोठिया, मारोठिया स्वीट हाउस, बीदासर से मिठाई व दूर दूर सें ओनलाइन व ओफलाइन सपोर्ट से इन बेटियों को अन्य आवश्यक वस्तुओं हेतु 1,11,000/- का सहयोग प्राप्त हुआ जो बेटियों को नगद भेंट किया गया।
आप दूर दूर बेठकर साथ निभाने वाले भाइयों के सुंदर साथ सें कल इस बेटी की होने जा रही शादी में तमाम जरूरी सामान और अन्य जरूरी भेंट सें खुशी खुशी ये शादी सम्पन्न होगी। *आप मित्रों के सामाजिक दायित्व निर्वहन को वंदन है 👏*
Aapni Pathshala 7568349218
❤️
👍
2