Home Remedies
Home Remedies
January 21, 2025 at 02:15 PM
💓🌿💓🌿💓🌿💓किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने वाली हरी चटनी की रेसिपी शेयर कर रही हूं.. 🍀 🌿🌿🌿🌿🌿🌿 हरी चटनी 🌿बनाने के लिए धनिया पत्ती, पुदीना और हरी मिर्च को धो लेना है.. अब मिक्सर में सब डाल देना है.. साथ ही इसमें 1/2 टी स्पून साबुत धनिया, 1/2 टी स्पून जीरा, लाल मिर्च, नमक , लहसुन, अदरक और नींबू का रस डाल देना है और पीस लेना है...... किसी भी खाने के स्वाद को सौ गुना बढ़ाने के लिए तैयार है.... 🥰 रेसिपी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें..... धन्यवाद🙏🙏
🙏 1

Comments