Home Remedies
Home Remedies
January 25, 2025 at 12:35 PM
*एंटीबायोटिक दवाओं के कई जानलेवा खतरे, जिनको आप जानते ही नहीं होंगे...* *1. एंटीबायोटिक दवाओं के अन्य खतरे खेती और डेयरी उद्योग के ऊपर मंडरा रहे हैं।* ● ब्रायलर शेड्स में बहुत अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक का इस उम्मीद से उपयोग हो रहा है कि यह उन्हें इन्फेशन से बचायेगा। ● जानवरों के फार्म में उन्हें इतना एंटीबायोटिक दिया जाता है जो कि हास्पिटल्स और आपरेशन थिएटर्स में दिए गए एंटीबायोटिक्स से भी ज़्यादा होता है। *2. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आजकल अंडे से पूरा पक्षी बनने में केवल 6 हफ्ते ही लगते हैं जो कि सामान्य से लगभग आधा समय है।* ● ये कैसे होता है ? ये सिर्फ उन्हें दिए गए केमिकल्स द्वारा ही सम्भव हो रहा है। इस तरह मुर्गी पालक या जानवर पालक उन्हें जल्दी बड़ा करके अपना मुनाफ़ा दुगना कर रहे हैं और हम इन्हीं जानवरों के मांस में एंटीबायोटिक्स रुपी केमिकलों और धीमे ज़हर को खा कर धीरे धीरे जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। *3. गायों में कान पकने की समस्या काफी कॉमन है।* ● दूध देने वाली लगभग 10% गायों को ये समस्या हरदम पायी ही जाती है। इसके इलाज के लिए जानवर पालक उन्हें सिप्रोफ़्लोकसिन ciprofloxacin की डोज़ देते हैं। ● ऐसा करने पर सामान्य लोगों के लिए इस गाय का दूध 10 दिनों तक पीने योग्य नहीं रहता है। *4. लेकिन क्या वास्तव में 10 दिन तक किसी गाय का दूध, कोई भी दूध का व्यवसायी नहीं निकालता है.?* ● ज़रा अपने आसपास किसी भी दूध व्यवसायी से पूछिए। ● आपको जानकर बहुत आश्चर्य और दुःख होगा कि ये सारा दूध बिना रोकटोक डेयरियों में बेचा जाता है और यही ज़हर हम आज पी रहे हैं जिसकी परिणिति असाध्य बीमारियाँ और लीवर/किडनी फेलियर के रूप में सामने आ रही हैं। *5. लोग कहते हैं कि हमें यह बीमारी क्यों और कैसे हो गई..??* ● हम तो बहुत शूद्ध दूध पीते हैं, शुद्ध सब्जी खाते है। ● लोग दरअसल शुद्ध दूध के रूप में एंटीबायोटिक्स और केमिकल मिला ज़हर पी रहे हैं इसलिए बीमारियाँ हो रही हैं। *सही और गलत का निर्णय आपके ऊपर.!* https://whatsapp.com/channel/0029VaY8gyE7dmejCRTiwP3N
👍 😮 2

Comments