
DIPR, Govt. of Haryana
February 5, 2025 at 05:42 AM
प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी।
मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिये।
👍
❤️
😂
🙏
13