Om Birla
February 8, 2025 at 11:13 AM
आज "नई दिल्ली - विश्व पुस्तक मेला" में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक श्री गुलाब कोठारी जी द्वारा लिखी दो पुस्तकों 'स्त्री : देह से आगे' और 'बॉडी माइंड इंटेलेक्ट' का विमोचन किया।
सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री कोठारी जी ने अपने साहित्य और विचारों से सदा ही मानव मन को प्रेरित किया है। आश्वस्त हूँ कि उनकी ये कृतियाँ भी जनसाधारण की मेधा को समृद्ध करेंगी।
इस अवसर पर पुस्तक मेला में उपस्थित विद्वजनों और देश के कोने-कोने से आए साहित्य प्रेमियों से भेंट कर आनंदित हूँ।
🙏
❤️
📱
🪷
11