
Om Birla
15.9K subscribers
Verified ChannelAbout Om Birla
Speaker of 18th Lok Sabha, Parliament of India.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

बून्दी की ग्राम पंचायत खटकड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का लोकार्पण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हों, इस दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहा है। खटकड़ CHC को एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बेहतर संसाधन और सेवाएं आमजन को उपलब्ध होंगी। खटकड़ के सर्वांगीण विकास के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है, जिसके अंतर्गत आने वाले वर्षों में समस्त जनसुविधाएं चरणबद्ध रूप से विकसित की जाएंगी। वन क्षेत्र में ईएसजेड (इको-सेंसिटिव ज़ोन) की सीमा घटने से खटकड़ के क्षेत्र में विकास और आर्थिक प्रगति के नए अवसर सृजित होंगे। इससे क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोज़गार व सुविधाएं प्राप्त होंगी। #bundi

बून्दी के केशवरायपाटन क्षेत्र में 123 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुई गेण्डोली और फौलाई लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण, 'हर खेत तक पानी' पहुंचाने के संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस परियोजना से 17 गांवों की 4,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वर्षों से लंबित इन परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारकर यह सुनिश्चित किया गया है कि हर खेत तक पानी पहुंचे और किसानों की मेहनत समृद्धि का आधार बने। भविष्य में नौनेरा बांध का जल भी इस क्षेत्र में पहुंचेगा, जिससे पीने और सिंचाई के लिए जल संकट समाप्त होगा। साथ ही, क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण से अब प्रत्येक गांव मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। 58 करोड़ की लागत से गेण्डोली से मानपुर तक सड़क निर्माण तथा 27 करोड़ की लागत से मेज नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में न केवल आत्मनिर्भर खेती का सशक्त उदाहरण बनेगा, बल्कि एग्रो-इंडस्ट्री का एक प्रमुख केंद्र भी विकसित होगा। हमारा निरंतर प्रयास है कि हर गांव तक विकास पहुंचे, हर किसान सशक्त बने और हर नागरिक की आवश्यकताओं को सम्मानपूर्वक पूरा किया जा सके। #bundi