Om Birla
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 14, 2025 at 11:02 AM
                               
                            
                        
                            हरियाणा विधान सभा भवन में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन कर माननीय सदस्यों को संबोधित किया।
देश के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण में हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में भी हरियाणा सदैव अग्रणी रहा है।
नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि जनता से अधिक निकटता एवं सीधा संवाद होने के चलते विधायकों पर जन अपेक्षाओं की पूर्ति तथा राज्य के विकास की महती जिम्मेदारी होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक विधायक विधायी कार्यों में अपना शत प्रतिशत दें।
श्रेष्ठ विधायक वही है, जो सदन में सार्थक चर्चा करें, व्यापक अध्ययन के आधार पर चर्चा करें तथा तकनीक के युग में नवाचार के साथ चर्चा करें।
कानून निर्माण के समय उसके सभी पहलुओं के साथ ही विधायकों को लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग की भी गहन जानकारी होनी चाहिए। इससे कानून में जनता का सीधा इनपुट निहित हो पाता है।
जन-प्रतिनिधियों के रूप में यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने सदन को संवाद एवं सार्थक चर्चाओं के उत्कृष्ट केंद्र बनाएं, ताकि ये विधायी भवन जनाकांक्षाओं को साकार करने के सशक्त माध्यम बने।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            📱
                                        
                                    
                                    
                                        14