
awgpofficial Channel
February 14, 2025 at 08:54 AM
*जीवन एक समझौता है, Jivan Ek Samjhouta Hai*
*जीवन एक समझौता है, सिर उठाकर चलने में सिर कटने का खतरा है। जो पेड़ अकड़े खड़े रहते हैं वे ही आँधी से उखड़ते देखे गये हैं। बेंत की बेल जो सदा झुकी रहती है हर आँधी तूफान से बच जाती है। धरती पर उगी हुई घास को देखो वह आँधी से टकराती नहीं वरन हवा चलने पर उसी दिशा में मुझ जाती है जिधर को हवा का रुख होता है। इस परिस्थिति का परखने वाली घास का कोई आँधी तूफान कुछ बिगाड़ नहीं सकता।*
> *इसी तरह की प्रेरणादायक विडियो देखने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के (अधिकारिक) चैनल को Follow करने के लिए Link पर Click करें।*
➡️ https://whatsapp.com/channel/0029VaBQpZm6hENhqlhg453J
🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽
🙏
6