awgpofficial Channel
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 14, 2025 at 05:51 PM
                               
                            
                        
                            👉 *भगवान के प्रति निष्ठा और समर्पण | Bhagwan Ke Prati Nistha Aur Samarpan*
*पिता ने हमारे लिए बहुत किया। पिताजी को आपने देखा है, पिता को हमने देखा है, और उससे कई बार लड़ाई-झगड़ा तक होता रहता है। कैसे पिता को हमने प्रतिध्वनि के रूप में देखा है, गुंबद की आवाज के रूप में, गुंबद की आवाज के रूप में अपने पिता को हमने देखा है। जो शब्द हमने कहा, बस वही शब्द लौट कर के आ गया, फूगे की आवाज, गुंबद की आवाज होती है ना, वह बिल्कुल आवाज उसी तरह की है हमारे ऊपर आई है। हमने कहा, "जो कुछ भी हमारे पास है, सब तुम्हारा", और उसने भी जवाब में यही कहा, "जो कुछ भी हमारे पास है, तुम्हारा।" हमने यह कहा, "हमें नहीं चाहिए आपका", उसने भी यही कहा, "हमें नहीं चाहिए आपका।" बराबर यही लड़ाई-झगड़ा होता रहा। बराबर राम-भरत में यही लड़ाई-झगड़ा होता रहा......*
> 👉 *शांतिकुंज हरिद्वार के (अधिकारिक) Official WhatsApp Channel को Follow करें*
➡️  https://whatsapp.com/channel/0029VaBQpZm6hENhqlhg453J
🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        3