Shri Radha Sneh Bihariji Mandir
January 20, 2025 at 06:09 AM
19 जनवरी 2025 को आगरा में BN Group द्वारा आयोजित भव्य अपने-अपने राम कार्यक्रम का शुभारंभ अद्वितीय श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी एवं ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारी जी मंदिर के मुख्य सेवा अधिकारी श्री करन कृष्ण गोस्वामी जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के सम्मान में गोस्वामी जी ने ठाकुर जी का दिव्य एवं अनुपम बिहारी जी स्वरूप भेंट किया और ठाकुर जी की प्रसादी चुनरी उड़ाकर उनको आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भक्ति, साहित्य और कला का अनोखा संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. कुमार विश्वास ने अपने प्रवचन के माध्यम से रामायण के पात्रों की गहराई और जीवन दर्शन को इस तरह प्रस्तुत किया कि हर श्रोता भावविभोर हो उठा। इस आयोजन ने न केवल साहित्यिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दर्शकों को समृद्ध किया, बल्कि ठाकुर जी की भक्ति के माध्यम से सभी के मनों में आनंद और प्रेरणा का संचार किया 🪷
🙏
❤️
👍
🤦
🥰
30