ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]
January 18, 2025 at 02:33 AM
*आवश्यक सूचना*
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि *B.Sc Botany सेमेस्टर 3* की प्रायोगिक परीक्षा *21 व 22 जनवरी* को प्रस्तावित है। बैच की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी। अतः आप सभी प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी *(प्रैक्टिकल फाइल व हर्बेरियम* ) पूर्ण रखें, और इस तिथि तक बलिया में उपस्थित रहें।
असिस्टेंट प्रो. आकाश मौर्य
वनस्पति विज्ञान विभाग
*नोट:*
* सभी छात्र छात्राएं अपने प्रैक्टिकल होने वाले विषयानुसार विभाग के संपर्क में रहें और अपना प्रैक्टिकल परीक्षा दे।
* ध्यान रहे प्रैक्टिकल परीक्षा छूटने न पाए, अन्यथा उसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी।