![ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]](https://cdn1.wapeek.io/whatsapp/2025/02/25/14/all-information-college-tdc-at-k-v-aman-cover_44ccacc0943341f6bef5d16de1fe40af.webp)
ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]
January 24, 2025 at 02:36 AM
*जयप्रकाश विवि छपरा और जेएनसीयू के मध्य हुआ एमओयू*
23 जनवरी 2025 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के मध्य एक एमओयू (समझौता ज्ञाप) हुआ। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति की उपस्थिति में छपरा विवि के कुलसचिव प्रो. नारायण दास तथा जेएनसीयू के कुलसचिव एस एल पाल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये। दोनों विवि मिलकर शोध कराने के साथ विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक एवं शोधार्थी आदान- प्रदान के साथ तकनीकि हस्तांतरण करने में भी सक्षम हो सकेंगे।