Aviskar Welfare Foundation
Aviskar Welfare Foundation
January 23, 2025 at 12:24 PM
*🎓2025 में मेट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे छात्र, छात्राएं एवं उनके अभिवावकगण ध्यान दे!🎓* *निःशुल्क शिक्षा* *उपलब्ध कोर्स* *1.ग्रेजुएट पास - B.ED, B.PED, MBA, LLB, MCA, M.TECH (ALL BRANCH), M.COM, PGDM* *(अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2025 )* *इण्टर छात्र - पैरामेडिकल, नर्सिंग, बी.टेक (ALL BRANCH), मेडिकल डिप्लोमा (ALL), बी.फार्मा, BSC.AGRICULTURE* *(अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2025 )* *मेट्रिक पास - पोलटेक्निक, मेडिकल डिप्लोमा, DMLT एवं अन्य* *(अंतिम तिथि - 15 मार्च 2025)* *संपर्क करे* *अविष्कार वेलफेयर फाउंडेशन* *नया बाजार, पचना रोड,* *चांदनी चौक, लखीसराय* *मोबाइल नंबर- 9608429412* *निःशुल्क तकनीकी एवं उच्च शिक्षा में नामांकन प्रक्रिया* *1. हमारे कार्यालय अविष्कार वेलफेयर फाउंडेशन के पते पर आकर आवेदन शुल्क (1000 रूपए ) देकर आवेदन फॉर्म को भरना है* *2. उसके बाद ट्रस्ट के पटना कार्यालय में आपकी सभी दस्तावेज की जाँच होगी* *3. जाँच में सही पाए जाने पर कॉलेज आवंटन पत्र दिया जायेगा* *4. उस आवंटन पत्र के साथ सभी दस्तावेज लेकर अपने कॉलेज में नामांकन के लिए जमा करना है* *नोट - उस पत्र में कॉलेज के नाम साफ़ साफ़ लिखा रहेगा की आपको फ़ीस के रूप कोई भी शुल्क नहीं देनी होगी , सिर्फ आपको रहने (छात्रावास ) और खाने का खर्च और परीक्षा फ़ीस देनी होगी*

Comments