
Aviskar Welfare Foundation
3.0K subscribers
About Aviskar Welfare Foundation
Employment Generation, Education & Skill Development Awareness Program
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*उच्च शिक्षा का सपना अब होगा साकार,* *मात्र 1000 रूपए में ANM, GNM, B.sc (नर्सिंग), B.sc (एग्रीकल्चर ), B.TECH, M.TECH, पोलटेक्निक, और अन्य सभी कोर्स में निशुल्क एडमिशन कराये !* *1. योग्यता:* 10वीं या 12वीं (50%) कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। *2. जिस राज्य के कॉलेज में आपका नामांकन होगा* उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, एवं अन्य राज्य (बिहार और झारखण्ड के कॉलेज को छोड़कर ) *3. नामांकन कराने के शर्त एवं नियम -:* नामांकन में बच्चे का एडमिशन फीस में होने वाले लाखो रूपए का खर्च पूरी तरह माफ़ होगी जो रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से से कराया जायेगा परन्तु आपको कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढाई करनी होगी जो आपको सिर्फ हॉस्टल फ़ीस 6000 रूपए प्रति माह देना होगा जिसमे खाना और रहना दोनों होगा और इसके अलावा आपका एग्जाम फ़ीस देना होगा !। अपने पसंद का राज्य का आप चयन कर सकते है परन्तु कॉलेज का चयन आपके कान्सेलिंग के बाद रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा दिया जायेगा ! *4. स्कालरशिप के माध्यम से 100 % नामांकन की गारन्टी* *5.नोट* - किसी प्रॉपर्टी या सिक्योरिटी ,या ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है और न ही लोन लेने की आवश्यकता है और नहीं इसे चुकाना है। *संपर्क करें।* *अविष्कार वेलफेयर फाउंडेशन* *पचना रोड, चांदनी चौक, लखीसराय (9608429412 )*

*SC/ST और EWS छात्र एवं छात्राओं के लिए दस्तावेज़ जमा करने संबंधी सूचना* सभी SC/ST एवं EWS श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के द्वारा निशुल्क निम्नलिखित कोर्स और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा *1) Foundation course in Machine Learning using Python* *2) Certified Computer Application Accounting and Publishing Assistant* *3) Certified Data Entry and Office Assistant (Upskilling)* आप सभी को रजिस्ट्रर करना आवश्यक है रजिस्ट्रर करने के लिए संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। अतः आप सभी SC/ST और EWS के छात्र जो ADCA या KYP कर चुके है या दोनों में कोई भी कोर्स कर रहे है आप सभी को नीचे दिया दस्तावेज की फोटो कॉपी दिनांक 30 -05 -2025 तक जमा करना अति आवश्यक है *आवश्यक दस्तावेज़:* 1. 10TH और 12TH मार्कशीट 2. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST ), EWS प्रमाण पत्र (EWS) 3. निवास प्रमाण पत्र 4. आधार कार्ड 5. दो पासपोर्ट साइज फोटो अविष्कार कम्प्यूटर एडुकेशन

👉🏻 *BSSC Laboratory Assistant Vacancy 2025 Online Form* 👉🏻 *Qualification: Intermediate (10+2) (Science) from recognized Board/ University* 👉🏻 *Documents*👇🏼 * 10th Marksheet * 10th Certificate * 12th Marksheet * 12th Certificate * Bihar NCL Certificate * Niwash Certificate * Photo * E-mail * Aadhaar * Mobile 👉🏻 *नोट- इंटर में जो साइंस से पास किए हो केवल वही लोग इस फॉर्म को भर सकते हैं।*