Latest Govt Jobs and Schemes
Latest Govt Jobs and Schemes
February 14, 2025 at 11:31 AM
_आप सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET-2025 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है, अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स / सर्टिफिकेट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।_ *इससे उम्मीदवारों को भविष्य में कई फायदे होंगे, जैसे -* 1. रजिस्ट्रेशन करने में परेशानियां नहीं होगी। 2. फॉर्म रिजेक्ट नहीं होंगे। 3. जानकारियां सही एवं स्पष्ट होगी। 4. रजिस्ट्रेशन के दौरान समय की बचत होगी । 5. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद डॉक्यूमेंट सही कराने के लिए होने वाली भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। *_नोट :_* _आप सभी भावी उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वयं भरें ताकि गलती होने की संभावना कम हो, किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। विगत वर्षों में आयोग ने यह अनुभव किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा दूसरों से भरवाए गए फॉर्म में हुई गलती की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, अतः आप सभी ऐसी गलती करने से बचे एवं अपना फॉर्म स्वयं भरें।_

Comments