
Latest Govt Jobs and Schemes
5.5K subscribers
About Latest Govt Jobs and Schemes
My WhatsApp number 9996650001 बच्चों यह What's app का नया feature है। इसके माध्यम से हम बहुत महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे। ऐसी बहुत सी भर्तियां हैं जो आपके काम की है लेकिन आपको जानकारी ना होने की वजह से उससे वंचित रह जाते हैं। परन्तु ये चैनल बनने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको सही समय पर सटीक जानकारी भी मिलेगी और आपको समय समय पर Motivation भी इस ग्रुप के माध्यम से मिलता रहेगा। चैनल की खास बात ये है कि इसमें कोई भी फालतू के msg नहीं कर सकता। आपके Admin की बात ही आप तक पहुंचेगी। आपका contact number किसी और को नहीं दिखाई देगा हम लोगों को भी नहीं। आपको कोई पर्सनल msg करके यहां डिस्टर्ब नहीं कर सकता। Join Chanel whatsapp https://whatsapp.com/channel/0029VaA54STD38CW9H1AGk0J
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

Chenab Bridge: ट्रेन छोड़िए... अब फ्लाइट से भी करें चिनाब ब्रिज का दीदार, विमानों में हो रही खास अनाउंसमेंट

व्लादिमीर पुतिन की यूरोप को परमाणु चेतावनी: "रूस और अमेरिका के पास पूर्व चेतावनी प्रणाली है। यूरोप के पास कोई नहीं है। वे रक्षाहीन हैं। हमारे सामरिक परमाणु हथियार हिरोशिमा के परमाणु हथियारों से 4 गुना ज़्यादा शक्तिशाली हैं। हमारे पास ज़्यादा हैं। बहुत ज़्यादा। अगर युद्ध छिड़ता है तो यूरोप सबसे पहले जलेगा।"

*उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे कई पर्यटक फंस गए. दूर-दूर तक गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई।*

बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा, आरा में चिराग का बड़ा ऐलान आरा में चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा

कोर्ट ने 4 बार आदेश दिया… मद्रासी कैंप पर हुए बुलडोजर एक्शन पर खुलकर बोलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली में हाल ही में हुई झुग्गी विध्वंस कार्रवाई पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए कार्रवाई को सही ठहराया है. मद्रासी कैंप समेत कई इलाकों में बुलडोजर चले, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हुए हैं. सरकार का दावा है कि यह कार्रवाई बाढ़ नियंत्रण के लिए जरूरी थी.

कोलंबिया में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.7 रही तीव्रता कोलंबिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई.

जैन समुदाय ने 5000 गज में खोली ‘बकराशाला’, ₹44 लाख देकर ‘कुर्बानी’ वाले 400 बकरे बचाए: *कहा- हम अहिंसक, जीवों को भी अपनी पूरी उम्र जीने का हक*

लखनऊ: कार सीख रहे युवक ने चार लोगों को रौंदा '20 मिनट में PAK को चटाई धूल, वक्फ संशोधन से मुसलमानों का भला...' बोले CM नायडू, एक राष्ट्र-एक चुनाव का भी किया समर्थन 'राहुल गांधी को लोकतंत्र की समझ नहीं, पंडित नेहरू अंग्रेजों की गुलामी...', बोले सम्राट चौधरी

देश में COVID के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में 378 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6133 हो गई, जबकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में 21 नए मामले आए हैं, सक्रिय मामले 686 पहुंच गए हैं, और इस साल 7 मौतें हुई हैं. केरल में 144 नए केस दर्ज हुए, सक्रिय मामले 1950 तक पहुंच गए हैं।

*दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्त ने कहा कि दिल्ली में कोर्ट के आदेश पर तीन जगह पर झुग्गियों में तोड़फोड़ हुई है, इसके बावजूद कहीं पर भी किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा* *पहला मामला वजीरपुर रेलवे लाइन के पास का है जो कि बिल्कुल रेलवे लाइन के पास ही झुग्गियों को बसाया गया था. जहां रेलवे द्वारा एक्शन लिया गया है वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती थी इसलिए वहां एक्शन हुआ।* *दूसरा मद्रासी कॉलोनी का है वहां लोग बिल्कुल नाले पर बैठे थे. जिसके कारण दिल्ली में 2023 में बाढ़ आई थी इसके बाद कोर्ट में आदेश दिए थे तभी वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई* *तीसरा मामला वजीरपुर जेलर वाला बाग का है जहां प्रधानमंत्री द्वारा सभी को फ्लैट दिए गए यही तीन उदाहरण दिल्ली में है बाकी किसी भी गरीब व्यक्ति जो झुग्गी में रह रहा है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।*