Aviskar Welfare Foundation
Aviskar Welfare Foundation
February 2, 2025 at 09:09 AM
*निःशुल्क शिक्षा*  क्या आप दसबी, बारहबी की परीक्षा दे रहे है या पास है ?  क्या आप पोलटेक्निक, पारा मेडिकल, बीएड, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट एवं अन्य टेक्निकल और प्रोफेसनल डिग्री की पढ़ाई करना चाहते है?  क्या आपके परिवार या अभिभावक आपकी पढाई के लिए लाखों रूपए खर्च नहीं कर सकते है?  क्या आप शिक्षा लोन नहीं लेना चाहते है ?  तो आज ही हमारी संस्था के कार्यालय में आकर संपर्क करे,  आपके नामांकन में होने वाली लाखों रूपए की कॉलेज की 100% फ़ीस निःशुल्क होगी!  आपको सिर्फ हॉस्टल, खाने-पीने और परीक्षा फीस देनी होगी, जो छात्र OBC/MINORITY/SC/ST/PH केटेगरी के है उन छात्रो को सरकार के द्वारा प्राप्त स्कालरशिप से खर्च निःशुल्क सकते है!  किसी भी कोर्स में निःशुल्क नामांकन करने के लिए सभी जाति - धर्म के लोग पात्र होंगे ! *संपर्क करने हेतु कार्यालय का पता* अविष्कार वेलफेयर फाउंडेशन नया बाजार, पचना रोड, चांदनी चौक के नजदीक, वार्ड नं-20 जिला लखीसराय (बिहार)-811311 मोबाइल नंबर- 9608429412
👍 1

Comments