
Mithilesh Kumar Katheria
January 27, 2025 at 03:06 PM
#दिल्ली_विधानसभा_चुनाव
आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर विधानसभा नई दिल्ली को लेकर आयोजित चुनावी बैठक में मुख्य अतिथि लोकसभा गढ़वाल(उत्तराखंड) के मा0 लोकसभा सांसद/राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी जी के साथ सहभागिता की। इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में सभी को अवगत कराया। तथा भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी को वोट देकर प्रचंड बहुमत से जिताने की सभी से अपील की। इस अवसर पर मा0 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रकोष्ठ अर्जुन सिंह राणा जी, अजीत कुमार पांडे जी, अमित श्रीवास्तव जी, कमल बिष्ट जी, अरविंद पांडे जी, संजय तड़ियाल जी, सुषमा तड़ियाल जी, मंजू बिष्ट जी, आशा जी, तारा जोशी जी, बीना नेमी जी आदि लोग उपस्थित रहे।
#हर_घर_भाजपा
#घर_घर_भाजपा
"जय भाजपा-तय भाजपा-विजय भाजपा"