
Mithilesh Kumar Katheria
12.0K subscribers
Verified ChannelAbout Mithilesh Kumar Katheria
Official WhatsApp channel Of MP RajyaSabha Shri Mithilesh Kumar Katheria
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

आज नई दिल्ली मा0 केंद्रीय विदेश एवं कपड़ा राज्यमंत्री श्री पवित्र मार्गेरिटा जी से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।


628 वीं संत शिरोमणि कबीर जयंती के अवसर पर चुरू (राजस्थान) में आयोजित धाणक समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर कार्यक्रम को संबोधित किया। तथा अहमदाबाद में हुए दुखद प्लेन हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान आदरणीय मोदी जी की सरकार द्वारा अनुसूचित वर्ग के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में सभी अवगत कराया। इस दौरान साथ में माननीय सांसद श्री कुलदीप इंदौरा जी, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्री अनूप कुमार धानक जी, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश श्री घनश्याम पिरोनिया जी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल जी, स्वामी स्वदेश कबीर जी, जोगी राम जी अध्यक्ष संत कबीर शिक्षा समिति, लक्ष्मण इंदौर जी अध्यक्ष धानक समाज, विजय कयात जी पूर्व कुलपति आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।


करो योग रहो निरोग.... आज पुवायां इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित "अमृत योग सप्ताह" के कार्यक्रम में सपत्नी पुवायां विधानसभा की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी जी के साथ उपस्थित होकर "योग सप्ताह" का विधिवत शुभारंभ किया। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि भारत की सनातन परंपरा ‘योग’ को वैश्विक मान्यता दिलाने का श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। उनके सतत प्रयासों से 21 जून 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की घोषणा की गई, जिसने भारत की इस प्राचीन विद्या को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी योग को जन-जन तक पहुंचाने में अतुलनीय योगदान दिया है। आज योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इस दौरान साथ में राजीव शर्मा जी, प्रदीप शर्मा जी सभासद ,संजय मिश्रा जी अध्यापक, जगदीश प्रसाद जी आचार्य ,सुबोध वर्मा जी एडवोकेट, संयोजक वीके गुप्ता जी ,योगाचार्य कमल प्रसाद द्विवेदी जी आदि लोग उपस्थित रहे।


#आपकी_सेवा_ही_मेरा_प्रथम_कर्तव्य आज प्रातः पुवायां स्थित आवास कार्यालय पर जनसुनवाई के माध्यम से आये हुए आगंतुकों की जनसमस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


आज हमारी गृह विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत ब्लॉक बंडा के ग्राम सिंगापुर पनही निवासी रामनरेश वर्मा जी के सुपुत्र धर्मपाल वर्मा का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने के बाद लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अपने निज निवास से ट्रेनिंग सेंटर के लिए प्रस्थान के समय विदाई समारोह में पहुंचकर धर्मपाल वर्मा को बहुत बहुत बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं प्रेषित की। महादेव जी आप पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें। उन्नति के पथ पर अग्रसर हो।


शाहजहांपुर, पुवायां तहसील सभागार में "मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को सहायता धनराशि वितरण" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। किसान बंधुओं का कल्याण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, इसी शृंखला में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए। यह योजना हमारे किसानों और उनके परिवारों को संकट की घड़ी में राहत देने वाली एक सशक्त पहल है। कार्यक्रम में मा0 विधायक श्री चेतराम जी, मा0 एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता जी, पुवायां चेयरमैन संजय गुप्ता जी, उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल जी आदि सम्मानितजन उपस्थित रहे।


आज लखनऊ में मा0 ऊर्जा व नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री ए.के.शर्मा जी से शिष्टाचार भेंट कर विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत चर्चा की।


आज शाहजहांपुर स्थित आवास पर कठेरिया समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा स्नेहिल भेंट कर समाज के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।


विभाग सद्भाव प्रमुख राकेश मिश्रा जी के बड़े भाई स्व० रामचंद्र मिश्रा जी (पूर्व कुलपति, उत्तराखंड) के निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर पहुँचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को संबल दिया। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति🙏


#आपकी_सेवा_ही_मेरा_प्रथम_कर्तव्य आज पुवायां स्थित आवास कार्यालय पर जनसुनवाई के माध्यम से आये हुए आगंतुकों की जनसमस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
