JAINISM Channel (Jain Terapanth)
February 10, 2025 at 06:27 PM
सम्माननीय फाकोलिया ग्राम के ठाकुर साहब श्री भानु प्रताप सिंह जी ने आज चिताम्बा में जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाणा 4 कर के दर्शन कर प्रेरणा पाथेय प्राप्त किया साध्वी श्री जी ने आचार्य महाश्रमणजी की अहिंसा यात्रा इसके उद्देश्य,नैतिकता नशा मुक्ति सद्भावना के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ में चिताम्बा सभा अध्यक्ष संजय मांडोत,तुलसी निकेतन समिति उदयपुर के अध्यक्ष सुरेश दक, मंत्री महावीर भटेवरा, बंसीनाथजी बागजना उपस्थित थे, ठाकुर साहब श्री भानु प्रताप सिंह जी का जैन दुपट्टे के द्वारा अभिनंदन किया गया।
https://www.facebook.com/share/p/14oiqwnPjsn/
🙏
❤️
5