Indore Help Service
January 21, 2025 at 01:06 PM
*इंदौर जिले के युवा करेंगे फसलों का डिजिटल रूप से सर्वेक्षण, युवाओं से मंगाये गये आवेदन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 👨🏻‍🌾🌽🤳🏻💰 इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशानुसार फसलों की गिरदावरी के लिए अब युवाओं को भी जोड़ा जायेगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये है। फसलों की मध्यप्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अनुसार फसल गिरदावरी कार्य वर्ष में 3 बार (मौसम खरीफ/रबी/जायद) में *सारा एप* के माध्यम से की जाती है। जिसका उपयोग उपार्जन, फसल बीमा आदि योजनाओं में सतत् रूप से किया जाता है। फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु भारत सरकार द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह प्रत्येक मौसम हेतु लगभग 45 दिन की कार्यवाही होती है। जिसमें जिओ फेंस (पार्सल लेवल) तकनीक के माध्यम से खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य नियत अंतराल में पूर्ण किया जाएगा। इस योजना में मौसम रबी 2024-25 डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण हेतु सर्वेयर पंजीयन किए जा रहे है। उक्त कार्य हेतु ग्राम के स्थानीय युवा/निकटतम ग्राम पंचायत के निवासी जिनकी *आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य* हो *MPBHULEKH पोर्टल* पर पंजीयन के लिए पात्र है। इसमें आधार OTP से पंजीकरण भू-लेख पोर्टल के माध्यम से होगा पटवारी द्वारा ग्राम आवंटन किया जाएगा। युवा द्वारा सारा एप के माध्यम से कार्य संपादित किया जायेगा। जिनकी *न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उतीर्ण* निर्धारित की गई है तथा उनके पास *मोबाईल फोन (Android वर्जन 6+) मय इंटरनेट* उपलब्ध होना जरूरी है। पंजीयन कार्य हेतु युवाओं को *निर्धारित राशि का भुगतान* भी किया जायेगा। *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/
😢 1

Comments