Indore Help Service

46.3K subscribers

About Indore Help Service

इंदौर की जरूरी जानकारियां प्राप्त करने और एक दूसरे की मदद करने का मंच। *YouTube* https://youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/profile.php?id=100092393559872&mibextid=ZbWKwL *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *Email* [email protected] *WhatsApp* 9522902253 💁🏻‍♀️🌺

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Indore Help Service
5/24/2025, 2:32:10 PM

*इंदौर में महिलाओं को सरकार करवा रही शानदार कोर्स, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 💁🏻‍♀️💐 इंदौर में सरकार 8वीं 10वीं पास महिलाओं को कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लिकेशन, कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन और फ़ैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के कोर्स करवा रही है। इसके लिए फार्म निकल चुके हैं। इंदौर के राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना एवं शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जून 2025 को देशभर में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर 28 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास हैं। संस्थान में कुल 12 ट्रेंड्स में से 5 ट्रेंड के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिनमें कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लिकेशन हेतु 25, कॉस्मेटोलॉजी हेतु 25,ड्रेस मेकिंग हेतु 50, इलेक्ट्रीशियन हेतु 25 तथा फ़ैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी हेतु 50 सीटें उपलब्ध है। अभ्यर्थियों द्वारा अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), सुखलिया रोड नंदा नगर इंदौर में संपर्क किया जा सकता है। *जनता से जुड़ी जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE से जुड़ें। यदि आप भी कोई जरूरी जानकारी पूरे इंदौर में पहुंचाना चाहते हैं तो 9522902253 पर Whatsapp करें।* 🙂🙏🏻 *Whatsapp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *Youtube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice

👍 🙏 ❤️ 😮 14
Indore Help Service
5/24/2025, 4:00:15 AM

नारायण सेवा सस्थान उदयपुर द्वारा आपके के शहर इंदौर में 25 मई को नारायण लिंबस् , केलिपर माप शिविर एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आप श्री सह परिवार, मित्र गण, समाज ग्रुप सदस्यो, सहित सादर आमंत्रित हैं। आप श्री प्रात 10.00 बजे गुरु अमरदास होल, नियर चौईथराम हॉस्पिटल के पास कार्यक्रम स्थल पर जरूर पधारे। 👏 संपर्क 7023509999 9529920087

❤️ 🙏 👍 😮 6
Indore Help Service
5/26/2025, 3:35:05 AM

*इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है और स्थिति सामान्य है। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं। इन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी। उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे। इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी। इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था। इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं। *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/

😂 👍 😮 👏 😢 🙏 16
Indore Help Service
5/25/2025, 2:40:56 AM

*इंदौर में 61 केंद्रों पर फ्री मेडिकल जांचें, आगे का इलाज भी मिलेगा, सबसे शेयर करें यह जरूरी जानकारी* 💁🏻‍♀️👩🏻‍⚕🩺 इंदौर के रहवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से श्री अरबिंदो अस्पताल द्वारा 5 जून से 16 जून तक 61 स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह कैंप इंदौर जिले के 42 संजीवनी केंद्रों, 14 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और 5 सिविल डिस्पेंसरीज में लगाए जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सभी जांचें अत्याधुनिक मशीनों से की जाएंगी। आवश्यकता होने पर समुचित उपचार भी मुहैया कराया जाएगा। इंदौर में प्रारंभ होने वाले ये शिविर बाद में संभाग के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे। संयोजक डॉ. आदित्य चौरसिया ने बताया शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी और नागरिकों को मुफ्त परामर्श, परीक्षण और आवश्यक दवाइयां भी दी जाएंगी। हार्ट अटैक, कैंसर, टीबी, अर्थराइटिस, लिवर समेत कई बीमारियों की जांच होगी। इसके साथ सीबीसी, ईसीजी, फायब्रो स्केन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लीवर, मेमोग्राफी, पेपस्मेयर, काल्पोस्कोपी, मोतियाबिंद आदि की भी फ्री जांचे होंगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वास्थ्य जांच कराएं। *जनता से जुड़ी जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE से जुड़ें। यदि आप भी कोई जरूरी जानकारी पूरे इंदौर में पहुंचाना चाहते हैं तो 9522902253 पर Whatsapp करें।* 🙂🙏🏻 *Whatsapp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *Youtube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice

👍 👏 ❤️ 😮 🤟 ☠️ 💟 🙏 25
Indore Help Service
5/23/2025, 3:32:07 PM

*हिन्दू लड़कियों को मांस खिलाया, कलावा उतरवाया, मोहसिन ने 150 छात्राओं को शिकार बनाया, पीड़िता खुद सामने आई और मीडिया को बताई पूरी हकीकत, कितनी सुरक्षित हैं बेटियां, शेयर करें जागरूक करें* 🚨 https://youtu.be/D6FEskdgBUc

😡 😂 😢 ❤️ 👉 👏 😔 😮 🙏 45
Indore Help Service
5/25/2025, 5:14:54 PM

*इंदौर हेल्प सर्विस के ग्रुप में, अपने परिचितों को जोड़ने का मौका, ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप में जोड़ें* 🤩🤷🏻‍♀️ हमारे सभी ग्रुप्स में Add Member का Option खोल दिया गया है। जिस भी ग्रुप में आप जुड़े हैं, उस ग्रुप में अपने परिजन, दोस्तों और परिचितों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ें, ताकि हर जरूरी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद हो सके। *ग्रुप में मेंबर इस तरह Add करें* 1. सबसे पहले ग्रुप ओपन करें। 2. ग्रुप में सबसे ऊपर पर जहां *'Indore Help Service'* लिखा है, उसे टच करें। 3. टच करते ही नाम के नीचे Add का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे टच करें। 4. इसके बाद आपके मोबाइल पर, आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाएगी। जिसे भी आप ग्रुप में Add करना चाहते हैं, लिस्ट में से उसका नाम सेलेक्ट करें। 5. नाम सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल स्क्रीन के राइट कॉर्नर में नीचे की तरफ Done का बटन दिखाई देगा, उसे टच करें।

👍 😡 ❤️ 😢 17
Indore Help Service
5/26/2025, 6:48:41 AM

*इंदौर आई थी ज्योति, पाकिस्तान भेजी भारत की जानकारियां, मोबाइल में मिले वीडियो, क्या सोशल मीडिया से बढ़ रही चुनौतियां* 🚨 https://www.youtube.com/live/xci15wlZt9E?si=EgncGcSfBG8PrcZu

😮 👍 😂 🇮🇳 🙏 11
Indore Help Service
5/26/2025, 6:16:04 AM
Post image
👍 ❤️ 😂 😮 🧚‍♂️ 6
Image
Indore Help Service
5/24/2025, 3:53:23 AM
Post image
❤️ 😃 😮 4
Image
Indore Help Service
5/23/2025, 6:49:11 AM

*इंदौर में 150 छात्राओं के साथ दरिंदगी, मोहसिन खान के वीडियो देखकर पूरा शहर सुलगा, आपकी बेटियां स्कूलों, कोचिंगों में कितनी सुरक्षित हैं, शेयर करें-जागरूक करें* 😲 https://youtu.be/aBtdjXyzYrE

😡 👍 😢 😮 🤬 🐷 😳 👎 🔥 😂 47
Link copied to clipboard!