Indore Help Service
January 25, 2025 at 09:27 AM
*2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूँ, किसान भाइयों से जरूर शेयर करें ये जानकारी* 👨🏻‍🌾🌾💰🤩 समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्रदेश में पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की *अंतिम तिथि 31 मार्च 2025* तक है। *किसान ऐप के माध्यम से* घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये *ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन* की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/
❤️ 2

Comments