Indore Help Service
February 2, 2025 at 02:49 AM
*इंदौर में 3 फरवरी को लग रहा है रोजगार मेला, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 🏢👨🏻‍💼💼💻 जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में 3 फरवरी को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन, *औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर इन्दौर* में किया जा रहा है। रोजगार मेले का *समय सोमवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक* रहेगा। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस बार रोजगार मेले में आवेदकों को करियर बनाने के मौकों के साथ-साथ व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। *इन कंपनियों में दी जाएगी नौकरी* रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- प्लास्ट, आयनोक्स मल्टीप्लेक्स, टाटा मोटर, मोजेक वर्क स्कील, पटेल मोटर्स, श्याम मेटल, लैण्डकार्म ग्रुप, डी.टी. इण्ड्रस्ट्रीज, जस्ट डायल आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। *इन पदों पर होगी भर्ती* कम्पनियों द्वारा लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, पेकिंग, सैल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैकऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, ट्रैनी आदि पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे। *आवेदकों के लिए योग्यता* इस एक दिवसीय रोजगार मेले में आठवीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के किसी भी विषय में उत्तीर्ण, तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के 18 से 40 वर्ष के आवेदक भी भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लेकर आएं। *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/
🙏 👍 ❤️ 7

Comments