Indore Help Service
February 3, 2025 at 02:28 AM
*सरकार दे रही है विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 🎓📖🏫🤩 मध्यप्रदेश सरकार ने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम के नियम जारी दिए हैं। अनारक्षित वर्ग (सामान्य वर्ग) के विद्यार्थियों को राज्य सरकार से छात्रवृत्ति एवं वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे वे विदेश के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों में पढ़ाई कर सकें। राज्य सरकार द्वारा जारी योजना के तहत 20 स्कॉलरशिप ऑफर की गई हैं। पात्र विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर (पीजी) और डॉक्टरेट (पीएचडी) के लिए यह सुविधा दी जाएगी। जनवरी से जून 2025 के बीच शुरू होने वाले सत्र के लिए 10 स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें 7 पीजी और 3 पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप होगी। *आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 फरवरी* है। विदेश में शिक्षा के लिए जरूरी शर्तें चयनित उम्मीदवारों को सरकार की अनुमति से ही विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा। पाठ्यक्रम में निर्धारित समय सीमा में 40 हजार अमेरिकी डॉलर में ही पूरी करना होगा। इससे अधिक खर्च का भार छात्र को ही उठाना पड़ेगा। *कैसे कर सकते हैं आवेदन* आवेदन संबंधी जानकारी के लिए लिंक पर जाएं। https://highereducation.mp.gov.in/Uploaded%20Document/Order/30012025110122rules%20in%20pdf%20jan%20to%20june%202025.pdf https://highereducation.mp.gov.in/Uploaded%20Document/Order/30012025110122Scan_30-01-2025_1058.pdf *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/
❤️ 👍 😂 🥳 5

Comments