UPSC CURRENT AFFAIRS Railway Banking SSC History Policy Science Geography Mock Test Khan Sir Upsc
January 23, 2025 at 05:58 AM
Current Affairs 23 January 2025 ⚡रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज केरल पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार 22 जनवरी को केरल पहुंचेंगे। उनका आज शाम मवेलिककारा में विद्याधिराज विद्यापीठम सैनिक स्कूल के उद्घाटन का कार्यक्रम है। इसके साथ ही वे अरनमुला में कवयित्री और पर्यावरणविद् सुगाथाकुमारी की 90वीं जयंती पर आयोजित नवती समापन समारोह का भी उद्घाटन करेंगे। ⚡‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की 10वीं वर्षगांठ आज बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के अथक प्रयासों के एक दशक पूरा होने पर सरकार आज ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao Beti Padhao) योजना की 10वीं वर्षगांठ मना रही है। इस योजना की 10वीं वर्षगांठ पर समारोह 22 जनवरी से 8 मार्च तक जारी रहेगा और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2025) पर इसका समापन होगा। ⚡भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का आज आखिरी दिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का 22 जनवरी को आखिरी दिन है। लोग पंजीकरण कराने के साथ सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी देख सकते हैं। ⚡राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेग राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यान का दौरा कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति भवन, 6 मार्च से चार दिवसीय अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) भी आयोजित करेगा। इस महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा। ⚡दिल्ली हाई कोर्ट को मिला नया चीफ जास्टिस दिल्ली हाई कोर्ट के नए मुख्य चीफ जास्टिस के रूप में न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने शपथ ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने राज निवास लॉन में उन्हें पद कि शपथ दिलाई। बता दें कि न्यायमूर्ति उपाध्याय इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। आलोक अराधे बने बॉम्बे हाई कोर्ट के नए चीफ जास्टिस महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार 21 जनवरी को राजभवन में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति आलोक अराधे को बॉम्बे हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ दिलाई है। ⚡विश्व बैंक द्वारा नियुक्त तटस्थ विशेषज्ञ ने सिंधु जल संधि विवाद पर भारत का समर्थन किया विश्व बैंक (World Bank) द्वारा नियुक्त तटस्थ विशेषज्ञ ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि विवाद पर भारत का समर्थन किया है। आपको बता दें कि वर्ष 1960 की सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को लेकर दोनों देशों के बीच असहमति और मतभेदों को देखते हुए वर्ष 2022 में विश्व बैंक ने किशनगंगा और रतले जलविद्युत संयंत्रों के संबंध में एक तटस्थ विशेषज्ञ और मध्यस्थता न्यायालय के अध्यक्ष की नियुक्ति की थी। ⚡Washington, D.C. में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार 21 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लिया है। ⚡केंद्र सरकार के अनुसार देशभर में चार करोड से अधिक सुकन्‍या समृद्धि खाते खोले गए केंद्र सरकार के अनुसार देशभर में चार करोड से अधिक सुकन्‍या समृद्धि खाते खोले गए हैं। यह योजना “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के अंतर्गत 22 जनवरी 2015 को शुरू की गई है। इस योजना के अनुसार माता-पिता किसी निर्धारित वाणज्यिक बैंक की शाखा में या किसी डाकघर में कन्‍याओं के नाम पर एक सुकन्‍या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) 250 रुपये के जमा के साथ खोल सकते हैं। ⚡वित्त मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने विश्व आर्थिक मंच में 38 हजार 750 करोड़ रुपये के कई समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में महाराष्ट्र ने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) में 38 हजार 750 करोड़ रुपये के कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
👍 🙏 😢 8

Comments