UPSC CURRENT AFFAIRS Railway Banking SSC History Policy Science Geography Mock Test Khan Sir Upsc
February 11, 2025 at 04:19 AM
Current Affairs 11 February 2025 ⚡प्रधानमंत्री मोदी आज छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) का 8वां संस्करण सोमवार यानी 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। बताना चाहेंगे आज कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव कम करने और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के टिप्स देने वाले हैं। ⚡रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बेंगलुरु में “एयरो इंडिया शो 2025” का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 10 फरवरी को बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो (Aero India 2025) का उद्घाटन करेंगे। “रनवे टू ए बिलियन अपॉच्र्युनिटीज” की थीम पर पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत की रक्षा क्षमताओं और स्वदेशी नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। ⚡राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज प्रयागराज में महाकुंभ जाएंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ जाएंगी। वे गंगा, यमुना और सरस्‍वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के भी दर्शन करेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। ⚡पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर जाएंँगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 10 फरवरी से फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर जाएंगे। बताना चाहेंगे उनकी यह यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रक्षा व्‍यापार और सामरिक भागीदारी पर विशेष रूप से केंद्रित होगी। ⚡पेरिस में आज से शुरू हो रहा है AI सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर दो दिन का सम्‍मेलन 10 फरवरी से पेरिस में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सम्मेलन की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। इस सम्‍मेलन में दुनियाभर के नेता, उद्योगपति और शोधकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य नैतिक मूल्यों पर आधारित वैश्विक एआई नीति तैयार करना है। ⚡नामीबिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति Sam Nujoma का 95 वर्ष की आयु में निधन नामीबिया के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति सैम नुजोमा (Sam Nujoma) का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश के वर्तमान राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने कल यानी 9 फरवरी को इसकी घोषणा की। ⚡काहिरा में 27 फरवरी को होगा “आपात अरब शिखर सम्मेलन” का आयोजन मिस्र की राजधानी काहिरा में 27 फरवरी को फिलिस्तीनी मुद्दे और गाजा पर चर्चा के लिए एक आपात अरब शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह सम्मेलन फिलिस्तीन सहित अरब देशों के साथ परामर्श के बाद आयोजित किया जा रहा है। ⚡लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ हाल ही में लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम (Nawaf Salam) के नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ है। इसके साथ ही वर्ष 2022 से जारी गतिरोध भी समाप्‍त हो गया है। ⚡मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन.बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने 9 फरवरी को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने राजभवन में राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला से मुलाकात की और उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा।
👍 😂 🙏 3

Comments