Current Affairs
January 25, 2025 at 02:35 AM
*➤ राजकोषीय सेहत सूचकांक 2025 रिपोर्ट:* ▪️ *नीति आयोग* ने पहली राजकोषीय सेहत सूचकांक रिपोर्ट जारी की। ▪️ रिपोर्ट में *18 प्रमुख राज्यों* को शामिल किया गया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े योगदान देते हैं। *➤ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य:* ▪️ *ओडिशा*: 67.8 के उच्चतम समग्र अंक के साथ *शीर्ष पर।* ▪️ *छत्तीसगढ़, गोवा और झारखंड*: खनिज संसाधनों के बेहतर उपयोग और स्थिर राजकोषीय नीति के चलते अग्रणी। *➤ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य:* ▪️ *पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल।* *➤ आकांक्षी श्रेणी के राज्य:* ▪️ *महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक।* *➤ रिपोर्ट जारी करने वाले:* ▪️ रिपोर्ट को *16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया* ने जारी किया। *➤ रिपोर्ट का उद्देश्य:* ▪️ *राज्यों की राजकोषीय स्थिति* को बेहतर तरीके से समझने और सुधारने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करना।
❤️ 👍 🙏 8

Comments