Arun Singh

540 subscribers

Verified Channel
Arun Singh
February 15, 2025 at 01:19 PM
*आज झांसी जिले में केन्द्रीय बजट 2025 के उपलक्ष्य में संगोष्ठी।* आज देश के हर वर्ग में केन्द्रीय बजट को लेकर उत्साह है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, युवा-उद्यमी सभी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी का अभिनंदन कर रहे हैं। इस बजट में गरीबों के लिए अधिक आवास और स्वच्छ जल की व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹5 लाख, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरुआत, मध्यम वर्ग के लिए ₹12 लाख तक की आय पर कर मुक्त छूट, और व्यापार व उद्योग को नई गति देने जैसे प्रावधान शामिल हैं। अतः यह बजट भारत की जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने के साथ, हमें "विकसित भारत" के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे लेकर जाने वाला बजट है।
👍 🖕 🙏 8

Comments