JH Public LIVE
January 31, 2025 at 12:42 PM
*राजद नेता इंजी. सुबोध पासवान ने मंत्री संजय प्रसाद यादव से किया औपचारिक मुलाकात, दिया नववर्ष की शुभकामनाएं और मंत्री बनने पर बधाई* राजद में घर वापसी करते ही चतरा का बेटा इंजी सुबोध पासवान ने झारखण्ड सरकार में अपने दल के "श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग" के मंत्री संजय प्रसाद यादव से औपचारिक मुलाकात नेपाल हाऊस स्थित उनके कार्यालय में किये। इस अवसर पर उन्होंने माननीय मंत्री जी को शाॅल उढ़ाकर, भारतीय संविधान की बुक और फ्रेमिंग फोटो देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं और मंत्री बनाए जाने पर बधाई दिया। इस मुलाकात में उन्होंने मंत्री जी से योजनाओं में गरीब गुरबों के ग्रामीण बच्चों को प्राथमिकता के तौर पर अवसर दिए जाने की मांग की. सुबोध पासवान ने मंत्री को चतरा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए, राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों के बच्चों तक पहुंचाने और प्राथमिकता देने की मांग की। जिससे राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

Comments