JH Public LIVE

6.9K subscribers

About JH Public LIVE

सच्चाई को हम तक पहुंचाए...

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

JH Public LIVE
6/12/2025, 5:03:06 AM
Post image
Image
JH Public LIVE
6/12/2025, 5:03:06 AM
Post image
Image
JH Public LIVE
6/12/2025, 2:47:21 PM

https://youtu.be/OaLcJvzhi5Y?si=k-K7__6z1tnuCc9C

👍 2
JH Public LIVE
6/12/2025, 5:03:07 AM
Post image
Image
JH Public LIVE
6/12/2025, 3:34:01 AM

*सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक* *रांची :* स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है।

Post image
😂 👍 🫣 😢 🙏 17
Image
JH Public LIVE
6/12/2025, 6:42:35 AM

*चतरा पुलिस की बड़ी कारवाई: मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकद सहित ब्राउन शुगर, अफीम व केमिकल जब्त* *कई की गिरफ्तारी की सूचना* *मो० तसलीम* चतरा. जिले के पत्थलगडा बस्ती के एक मकान में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चला कर मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का खुलासा किया है. भारी मात्रा में नकद सहित अफीम, ब्राउन शुगर व केमिकल जब्त किया गया है. इस मामले में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. मिनी फैक्ट्री के संचालक के साथ कुछ महिला की भी गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है. पत्थलगड़ा के दो स्थानों में पुलिस सर्च अभियान चलाई. बताया जा रहा है कि प्रविल दांगी के दूसरे तल्ले में मिले अफीम को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन को मंगाया गया है. वहीं एक बोरे में मिला कैश गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. कई कर्मियों को कैश गिनने के लिए लगाया गया. पत्थलगडा बस्ती में बुधवार दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया. वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से नशे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Post image
❤️ 😂 😮 3
Image
JH Public LIVE
6/13/2025, 4:07:48 AM

*अपराधियों ने विद्यालय में रखे बीड़ी पत्ता में लगायी आग, 20 बोरा पत्ता जलकर हुआ राख* *अपराधियों पर कारवाई के बजाय मामले को रफा दफा करने का किया जा रहा है प्रयास* *मो० तसलीम* चतरा. कुंदा थाना क्षेत्र के यूएमएस खपिया विद्यालय (एमपीजीएल) के कमरे में रखे करीब 20 बोरा बीड़ी पता को अपराधियों ने बुधवार रात आग के हवाले कर दिया. जिससे पत्ता पूरी तरह राख हो गया. साथ ही विद्यालय को भी नुकसान हुआ है. कई बेंच जल गया. भवन क्षतिग्रस्त हो गई. उक्त पत्ता अवैध तरीके से सेंचुरी एरिया से तोड़ा कर रखा गया था. विद्यालय में पत्ता रखने वालों में पारा शिक्षक देवेंद्र यादव, रंजीत यादव, पूर्व वन अध्यक्ष प्रमोद यादव, घनश्याम यादव को बताया जाता हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पांच दिनों के अंदर दूसरी बार अपराधियों ने पत्ता को आग के हवाले किया है. पांच दिन पूर्व तालही गांव में अपराधियों ने खलियान में रखे बीड़ी पत्ता में आग लगा दी थी. जिससे काफी नुकसान हुआ था. कुंदा पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों के विरुद्ध कोई कारवाई नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों का हौसले बुलंद है. सूत्रों के अनुसार पुलिस अपराधियों पर कारवाई के बजाय मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही हैं. लोगो ने शिक्षा के मंदिर में पत्ता रखने वालों पर कारवाई की मांग की है. मालूम हो कि लावालौंग व कुंदा के कई क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी (सेंचूरी एरिया) क्षेत्र में पड़ता हैं. यहां पत्ता तोड़ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद लोग सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. खलिहान लगा कर पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वन विभाग जानकार भी अनजान बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार वन विभाग की मिली भगत से ही सेंचुरी एरिया से पत्ता की खरीद-बिक्री हो रही है.

Post image
❤️ 😂 2
Image
JH Public LIVE
6/13/2025, 3:28:59 AM

*चतरा पुलिस को अफीम, ब्राउन शुगर के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता, मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का किया भंडाफोड़* *चतरा के पत्थलगड्डा कुम्हार टोला की मधु कुमारी के घर हुई छापामारी* *3.821 किलो ब्राउन शुगर, 2.784 किलो अफीम व 23.60 लाख नकद बरामद, एक महिला तस्कर गिरफ्तार* *तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जायेगी जब्त : एसपी* *मो० तसलीम* (7903747907) चतरा. चतरा पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अफीम के विरुद्ध बड़ी कारवाई की हैं. मिनी ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पत्थलगड्डा कुम्हार टोला निवासी मधु कुमारी (पति उद्वेश कुमार दांगी) के घर पर छापेमारी कर 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.784 किलोग्राम अफीम और 23 लाख 60 हजार 700 रुपये नकद बरामद किया. साथ ही एक महिला तस्कर मधु कुमारी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसपी ने बताया कि छापामारी में पुलिस टीम ने घर से ब्राउन शुगर, अफीम, कैश के अलावा 1.019 किलो सफेद पाउडर, चार बोतल एसिटल क्लोराइड, नाप-तौल की एक मशीन, 130 ग्राम का रबड़ बंडल व दो मोबाइल भी जब्त किये हैं. उन्होंने बताया कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बनाने की सूचना मिली. इसके बाद सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधु कुमारी के घर में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर बनाने के सामान व नकद जब्त किये गये. इस संबंध में मधु कुमारी, तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी व अन्य के विरुद्ध पत्थलगड्डा थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला (कांड संख्या 24/25) दर्ज किया गया है. गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया. वहीं रौशन व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की जायेगी. चतरा को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी राकेश कुमार समेत पत्थलगड्डा, चतरा सदर, गिद्धौर पुलिस के कई पुलिस अफसर व जवान शामिल थे. *जीजा-साली का नेटवर्क पुलिस ने किया ध्वस्त* पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जीजा-साली का नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. पत्थलगड्डा कुम्हार टोला निवासी मधु कुमारी व तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी आपस में जीजा साली हैं. साली मधु कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. वहीं जीजा की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि जीजा रोशन कुमार दांगी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है. दोनों का नेटवर्क काफी लंबी है. लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. मधु कुमारी के पति उद्वेश कुमार दांगी मुंबई में रहता है. पति के अनुपस्थिति में मधु जीजा के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करता था. #jhpubliclive #journalisttaslim #crimenews #chatapolice

Post image
👍 😮 2
Image
JH Public LIVE
6/12/2025, 4:48:14 AM

*अपराधियों के हौसले बुलंद, एक सप्ताह में बीड़ी पत्ता को आग के हवाले करने की दूसरी घटना* *इस बार स्कूल में रखा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले किया* *मो० तसलीम* चतरा. जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर ख़पिया एमपीजीएल स्कूल भवन में रखा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया गया. एक सप्ताह में दूसरी घटना हैं. इससे पहले सात जून की देर शाम को अपराधियों ने बनियाडीह के तालही में सुख रहा बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया था. जिससे दस हजार से अधिक पत्ता जलकर राख हो गया था. पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों पर कारवाई करने से मनोबल बढ़ा हुआ हैं. एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. मालूम हो कि लावालौंग व कुंदा के कई क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी (सेंचूरी एरिया) क्षेत्र में पड़ता हैं. यहां पत्ता तोड़ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद लोग सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. खलिहान लगा कर पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वन विभाग जानकार भी अनजान बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार वन विभाग की मिली भगत से ही सेंचुरी एरिया से पत्ता की खरीद-बिक्री हो रही है.

JH Public LIVE
6/12/2025, 3:00:26 AM
Post image
😂 🫤 3
Image
Link copied to clipboard!