JH Public LIVE
February 2, 2025 at 02:14 AM
*बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर अवसर* *एसआईएस में सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर पद में भर्ती के लिए लगाया जा रहा हैं विशेष कैंप* *चतरा जिले के विभिन्न थाना परिसरो में लगाया जा रहा है कैंप* विश्व स्तरीय सुरक्षा कंपनी एसआईएस में भर्ती के लिए चतरा जिले के विभिन्न थानों में विशेष भर्ती कैंप लगाया जा रहा हैं. जिसमें सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर बहाली ली जा रही है. एक फरवरी से 12 फरवरी तक थाना परिसरों में भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. एक फरवरी को टंडवा थाना, दो को सिमरिया थाना, तीन को कुंदा थाना, चार को मयूरहंड थाना, पांच को राजपुर (कान्हाचट्टी) थाना, छह को इटखोरी थाना, सात को लावालौंग थाना, आठ को गिद्धौर थाना, नौ को पत्थलगड्ड थाना, 10 को प्रतापपुर थाना, 11 को हंटरगंज थाना व 12 फरवरी को चतरा सदर थाना परिसर में भर्ती कैंप लगाया जाएगा. एसआईएस गढ़वा के ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने कहा कि चतरा जिला के अन्य थाना क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी थाना परिसर में आयोजित भर्ती कैंप में शामिल हो सकते हैं. जवानों का शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा. ट्रेनिंग सेंटर में आने के बाद उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद एक माह का भोजन, रहना और कीट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें पीटी , ड्रील , थ्योरी , औद्योगिक सुरक्षा , भी0 आई0 पी0 सुरक्षा, प्राथमिक उपचार , फायर फाइटिंग , कम्प्यूटर , बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके एसआईएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी. भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार , मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए और लंबाई कम से कम 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए. बहाली होने पर पोस्टिंग के आधार पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा.

Comments