JH Public LIVE
February 5, 2025 at 02:03 AM
*कॉल पर बात कर रहे युवक से मोबाईल की छिनतई* *मो० तसलीम* चतरा. शहर में इन दिनो चोरी व छिनतई की घटना बढ़ गयी हैं, जिससे लोग परेशान हैं. सोमवार की शाम कठौतिया मंदिर के पास से भगवान दास चौर मुहल्ला निवासी अनुज कुमार गुप्ता का मोबाईल की छिनतई कर लिया गया. इस संबंध में अनुज ने सदर थाना में अज्ञात छिनतई करने वाले के विरूद्ध आवेदन दिया हैं. बताया कि सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे कठौतिया मंदिर के पास सरस्वती पूजा के लिए गये हुए थे. मंदिर के बाहर कॉल से बात करने के लिए निकले. इस दौरान पुराना कचहरी के तरफ से बाईक पर सवार दो युवक मुंह बांधे आया और मोबाईल छीन कर वापस पुराना कचहरी की ओर भाग गया. उन्होंने थाना प्रभारी से छिनतई करने वालो की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि छिनतई करने वालों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
😢 1

Comments