JH Public LIVE
February 5, 2025 at 02:18 AM
*नाबालिक के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाला वार्ड सदस्य गिरफ्तार*
*मो० तसलीम*
चतरा. सदर पुलिस ने नाबालिक के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी कैलाश यादव (पिता इंद्रदेव यादव) सिकीद पंचायत के चेतमा गांव का रहने वाला हैं. पीड़िता ने बताया कि दो फरवरी के दोपहर घर पर अकेली थी, इस दौरान कैलाश घर पर आया और जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दिया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि नाबालिक के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में महिला पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुजूर व कई जवान शामिल थे.
😮
1